जालौर शहर में तैयारियां शुरू , रंग-बिरंगी रोशनी से सजाई दुकान
जालोर शहर में दीपावली पर्व को लेकर धूम मची हुई है । वहीं दुकानों की भी सजावट शुरू हो गई है ।कोरोना संकट से उबरने के बाद इस बार की दीपावली को लेकर जालौर शहर की बाजारें सज गई हैं। इस दौरान सोने-चांदी , मिठाइयां की दुकानों , कपड़ों , इलेक्ट्रॉनिक , होटल , किराणों की दुकान में लोगों की खरीददारी शुरू हो गई है । साथ ही साथ में रंग-बिरंगी झालरों की दुकानें जगह-जगह सजाई गई हैं। कपड़ा व सराफा व्यवसायी भी उपभोक्ताओं की मंशा के अनुरूप कपड़े व आभूषण मंगा रहे हैं। महंगाई को दरकिनार करते हुए उपभोक्ताओं ने वाहनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है । इसके अलावा अन्य सामानों की खरीदारी उपभोक्ताओं ने शुरू कर दी है।रौशनी का त्यौहार दिपावली गुरुवार को मनाया जाएंगी । डेढ़ वर्ष तक कोरोना संकट से जूझने के बाद अबकि बार आम नागरिक इससे उबर चुका है, तो आने वाले दिनों में खुशहाली व उमंग लेकर आने वाले रोशनी के साथ दिपावली पर्व को लेकर जालौर शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जगह-जगह बाजारें में दुकानें सजाई गई हैं। कोरोना संकट का दर्द भूलकर अब आमजन दीप पर्व को उल्लास के साथ मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। जालौर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारें बर्तन, रंग-बिरंगी झालरों व दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की दुकानें सज गई हैं। इनकी खरीदारी का दौर भी जिले में शुरू हो गया है। इसके अलावा सराफा व्यवसायी भी उपभोक्ताओं के रुझान को देखते हुए हल्के से लेकर भारी आभूषण न सिर्फ बनवा रहें ।
Tags
jalore