नाहरो की ढाणी मे महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
केरु जोधपुर ग्रामीण
मरूधर आईना
पंचायत समिति केरू की ग्राम पंचायत कराणी के नाहरो की ढाणी स्थित भगतसिह खेल मैदान मे महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का सीजन -1 शनिवार को शुभारंभ हुआ। जानादेशर सरपंच भंवरलाल साई ने खुडाला व झंवर टीम के बीच उद्घाटन मैच का टॉस करवाया । भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद बर्रा ने बल्ले से शॉर्ट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । कार्यक्रम मे भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविंद बर्रा, केरू प्रधान अनुश्री पूनिया,पंचायत समिति धवा सरपंच संघ अध्यक्ष भंवरलाल साई ने सम्बोधित कर युवाओ को मेहनत व लगन से खेलने के लिए प्रेरित किया । खेल के साथ साथ युवाओ को शिक्षा के प्रति लगाव रखने व नशे से दूर रहने को कहा । आयोजनकर्ताओं ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियो को साफा,पुष्प माला से स्वागत कर मोमेन्टो से सम्मानित किया । पूर्व विधायक मलखानसिह विश्नोई,पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन सियाग,झंवर सरपंच भंवरलाल पटेल भाजपा जिला प्रवक्ता भल्लाराम चौधरी कराणी,भूरसिह लोल महादेव नगर सरपंच, कराणी सरपंच प्रतिनिधि लालाराम,शिवप्रताप विश्नोई,श्रवणसिह सिसोदिया लूणावास, कुम्भाराम नाहर सहित कई वरिष्ठजन मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं