सांसद डांगी ने विजया वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी के किए दर्शन
आबूरोड। राज्यसभा सांसद और जन-जन के लाडले नीरज डांगी ने यूपीएसीए कॉलेज गुरुकुल में विख्यात श्री पद्मावती एवं श्री विजया वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी धाम के दर्शन किए जिसमें तिरुपति बालाजी के पुजारी रामानुज ने पूजा अर्चना कर सबको आशीर्वाद रुपी प्रसाद दिया साथ ही गुरुकुल के चेयरमैन उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने सांसद डांगी को तिरुपति बालाजी की गोल्ड मूर्ति भेट करके दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया सांसद डांगी गुरुकुल का भ्रमण कर विद्यार्थियों से मिलकर शिक्षा के क्षेत्र की बाटे की। उस वक्त गुरुकुल के संस्थापक जगदीश प्रसाद अग्रवाल गुरुकुल के चेयरमैन उत्तम प्रकाश अग्रवाल, रिया अग्रवाल, आशीष मिश्रा, अक्षय मिश्रा, अरुणा अग्रवाल, सोमाराम देवासी उपस्थित रहें। साथ ही डांगी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में साक्षात तिरूपति बालाजी यही निवास कर रहे हो तो इतना दूर क्यू जाना पड़ेगा। गुरुकूल का भ्रमण करते हुए सांसद ने तारीफ करते हुए प्रशंसा की। साथ में उपस्थित आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया, उपप्रधान ललित सिंह सांखला, आबूरोड नगर कोंग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल, राजेश गहलोत सहित दर्जनों कार्यकता और पदाधिकारी साथ उपस्थित रहें।
Tags
aburoad