अनाज की बोरिया चोरी करने के 7 आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना बागोड़ा अनाज के गोदाम में हुई ,



अनाज की बोरिया चोरी करने के 7 आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना बागोड़ा अनाज के गोदाम में हुई , 

जालौर जिले के पुलिस थाना बागोड़ा द्वारा नांदिया में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिलें में चोरी / नकबजनी के अपराधों में कमी लाने व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत डॉ ० अनुकृति उज्जैनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एंव शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में छतरसिंह थानाधिकारी बागोडा मय जाब्ता द्वारा थाना हल्का क्षेत्र मे दिनाक 28-29.07.2021 की मध्यरात्रि में गांव नांदिया में एक अनाज के गोदाम दुकान में से जीरा , रायड़ा , ईसबगोल व तारामीरा की 11 बोरियां अज्ञात चोरो द्वारा अनाधिकृत प्रवेश कर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध था । उक्त प्रकरण में चोरी की वारदात करने वाले अज्ञात मुलजिमानों की सुरागरसी जुटाकर नकबजनी को ट्रेसआउट कर मुलजिमान 1. मजनाराम पुत्र बलाराम जाति मेघवाल उम्र 21 वर्ष पेशा मजदूरी , 2. रमेश कुमार पुत्र शम्भुराम जाति भी उम्र 25 वर्ष पेशा मजदूरी , 3 हटाराम उर्फ भटाराम पुत्र मकनाराम जाति मेघवाल उम्र 27 पेशा मजदूरी , 4. मनराराम पुत्र हिमताराम जाति भील उम्र 26 वर्ष पेशा मजदूरी , 5. दिनेश कुमार पुत्र ठाकरीराम जाति भील उम्र 21 वर्ष पेशा मजदूरी 6. धुंसाराम पुत्र मांगाराम जाति मेघवाल उम्र 36 वर्ष पेशा मजदूरी निवासीयान नांदिया पुलिस थाना बागौड़ा जिला जालोर व 7. सुरेश कुमार पुत्र पाडूराम जाति भील उम्र 25 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी बारासण पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाडमेर को दिनांक 24.10.2021 को गिरफ्तार किया गया है , जिन्हे आ न्यायालय में पेश किया जावेगा ।
और नया पुराने