पहले दिन स्वच्छ भारत मिशन व कचरा प्रबंधन की जानकारी दी


पहले दिन स्वच्छ भारत मिशन व कचरा प्रबंधन की जानकारी दी

जालौर  भीनमाल में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ओडीएफ पल्स पर जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों की जोधपुर संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आरटीडीएस घूमर होटल जोधपुर में सोमवार को शुभारम्भ हुआ l इस दौरान सम्भाग के कई जिले के स्वच्छताग्राही एवं डीआरजी सदस्यों ने भाग लिया। एसएलडब्ल्यूएम विशेषज्ञ बीरेंद्रसिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडीएफ प्लस को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए तीन दिवसीय कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वीरेंद्रसिंह ने कहा कि खुले में शौच से मुक्ति की निरंतरता, ठोस, तरल, मलयुक्त व महामारी कचरा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षक तेजवीरसिंह, श्यामलाल, प्रमिला चौधरी, श्यामलाल, शांतिलाल, भंवरलाल सहित कई ट्रेनरों ने प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रस्तुत करते हुए युवाओं को जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति अलख जगाने की जिम्मेदारी आपकी है। पहले दिन कचरा प्रबंधन को लेकर विशेष सत्र आयोजित किया गया l इस अवसर पर भीनमाल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नारायण सिंह देवड़ा, प्रशिक्षणार्थी टीकमाराम भाटी, नरपतकुमार, संतोषकुमार, दिग्विजयसिंह, शैलसिंह, दिनेशकुमार, महादेवाराम मेघवाल, रेवाराम सेन, राणसिंह चंपावत, भूराराम, बगदाराम चौधरी, प्रकाश राठौड़, कैलाशकुमार, हंसाराम, यशपाल मेवाड़ा, सैंधाराम परमार, विजय राज सहित कई परीक्षार्थी उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook