राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण एवं मानवाधिकार संगठन (रजिस्टर्ड , भारत सरकार) द्वारा दिनांक 7/10/2021 को संगठन का विस्तार करते हुए संगठन की विचार धारा पर क्रांतिकारी रूप से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को देश व प्रदेश के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया



राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण एवं मानवाधिकार संगठन (रजिस्टर्ड , भारत सरकार) द्वारा दिनांक 7/10/2021 को संगठन का विस्तार करते हुए संगठन की विचार धारा पर क्रांतिकारी रूप से कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को देश व प्रदेश के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया .

मरूधर आईना/बम्बोर

इसी क्रम में जोधपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट , पोकर राम पुनिया को राजहित , समाज हित में  भ्रष्टाचार उजागर करने व आमजन को उनके अधिकारों की जानकारी पहुंचाने  जैसे क्रांतिकारी कार्य किए जाने पर संगठन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान सिंह लाबराऊ , प्रदेश अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष द्वारा जोधपुर के ग्राम पुनिया की प्याऊ निवासी पोकर पुनिया को जोधपुर जिला  उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई , पोकर पुनिया ने बताया की जल्द ही संगठन आमजनता तक अपनी पहुंच को बढाने के लिए कार्य कर रहा है । जनता को उनके अपने अधिकारों की जानकारी के अभावों के चलते हर जगह परेशानियों का सामना करना पड़ता  है । पोकर पुनिया ने बताया कि उनके द्वारा सूचना का अधिकार  अधिनियम के माध्यम से अब तक जोधपुर नगर निगम , राजस्थान आवासन मंडल , स्मार्ट सिटी,जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पंचायती राज विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण,राजस्व विभाग ,राजस्थान पुलिस जैसी बड़ी संस्थाओं के भ्रष्टाचारो को जनता के सामने खोला । पुनिया का कहना है कि संगठन द्वारा एक लीगल टीम बनाई जा रही है जो अब भ्रष्टाचार करने वालों  के खिलाफ  एसीबी  / न्यायालय  आदि में प्रकरण दर्ज करवाएगी । जल्द ही आम जनता संगठन के डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से हमारे संगठन से जुड़ सकेगी साथ ही अपनी परेशानी संगठन को बता सकेगी । जिससे संगठन के जानकार कार्यकर्ता /एक्टिविस्ट ऐसे लोगों की तुरंत मदद कर सकेंगे ।
पोकर पुनिया को जोधपुर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने की सूचना मिलते ही ग्राम पुनिया की प्याऊ व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यकर्त्ता ने पुनिया की नियुक्ति पर सोशल मीडिया व मिलकर प्रसन्नता जताई ।
और नया पुराने