9 वर्षो से पंचायत द्वारा बिना किसी भी भुगतान किए भी ग्रामीणों को पानी पिला रहे है हरा राम भील का परिवार मगर आज इस परिवार को पंचायत की तरफ से एक रुपए का भुगतान नही हुआ है।


9 वर्षो से पंचायत द्वारा बिना किसी भी भुगतान किए भी ग्रामीणों को पानी पिला रहे है हरा राम भील का परिवार मगर आज इस परिवार को पंचायत की तरफ से एक रुपए का भुगतान नही हुआ है। 

मरूधर आईना/बम्बोर

 ग्राम पंचायत सोइंतरा में गांव के लोगो को पिछले 9 वर्षो से पंचायत द्वारा बिना किसी भी भुगतान किए भी ग्रामीणों को पानी पिला रहे है हरा राम भील का परिवार मगर आज इस परिवार को पंचायत की तरफ से एक रुपए का भुगतान नही हुआ है। वर्ष 2014 में हराराम भील के खेत मे सरकार द्वारा खोदा गया था, इस ट्यूबवेल से 24 घंटे सप्लाई होती है। आज तक गांव की प्यास बुझा रहे। इस परिवार को पंचायत की तरफ से एक रुपया तक नही दिया गया है। ये ट्यूबवेल जनता जल योजना में आवंटित हो रखी है, लेकिन इतने दिन इस ट्यूबवेल से पानी पीने के बाद भी आज भी पम्प चालक का भुगतान नही हुआ है। तीन बार पंचायत में फॉर्म भरे लेकिन आज तक नही मिला भुगतान। हराराम बताते है कि  पुत्र दुर्गाराम के नाम से जनता जल कार्मिक के रूप में फॉर्म भरा था, मगर पंचायत ने कागजात में गड़बड़ी होने व अन्य वजह बताकर नाम नही जोड़ा, उसके छोटे पुत्र मदा राम और बंसा राम के भी फॉर्म पंचायत के द्वारा मांगे गए, मगर आज तक किसी को कोई भी तरीके से भुगतान नही हुआ है।    कई दिनों से सप्लाई बंद, पंचायत और जलदाय विभाग ट्यूबवेल एक दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी।      जब ग्राम पंचायत सोइन्तरा में ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच से इस बारे में जानकारी ली तो बोला ये ट्यूबवेल हमारे क्षेत्राधिकार में नही है, जबकि ये बात जलदाय विभाग के अधिकारी भी बोल रहे है। इस तरह का पेस फसने से ग्रामीणों पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। इसके पास में खुदी ट्यूबवेल में 3 माह से बन्द पड़ी। हराराम के घर के थोड़ी दूरी पर एक ओर ट्यूबवेल पिछले 3 माह से बंद पड़ी है, जिसमे भी ये पेस आ रहा है, पंचायत और विभाग के बीच मे । जिससे गांव में पानी की सप्लाई ठप सी हो गई है। प्रधान को पत्र लिखकर समस्या का समाधान और पम्प चालक को भुगतान के लिए लिखा। ग्राम पंचायत में पानी की समस्या को देखते हुए नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य रामकंवर विक्रमसिंह ने प्रधान श्रवण सिंह जोधा को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।        राजनीतिक द्वेष से जनता भुगत रही है।       पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि विक्रमसिंह ने बताया कि पूर्व सरपंच संपत कंवर चुनाव हारने से उनके पति के द्वारा राजनीतिक द्वेष से ये कार्य हो रहा है, चौहान ने बताया जनता के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
और नया पुराने