पुखराज छात्रावास की जमीन से पंचायत का कब्जा हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा


पुखराज छात्रावास की जमीन से पंचायत का कब्जा हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा

 सायला कस्बें में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सायला के कार्यकर्ताओं द्वारा  छात्रावास की जमीन से पंचायत का कब्जा हटाने कि मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय सायला में ज्ञापन दिया गया, रमेश चौधरी ने बताया कि यह छात्रावास सन् 1973 से छात्रों का अभिन्न अंग रहा है बाकायदा या पर तारबंदी व बगीचा रहा है या पर खेल-कूद सभाएं एवं रात्रि में गर्मियों के दिनों में छात्र यहा शयन करते थे, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कुछ समय पहले किसी घुसपैठियों द्वारा पुखराज छात्रावास की जमीन पर पंचायत का कब्जा जमाया गया है, यह बात केवल सायला के नागरिक ही नहीं बल्कि आसपास के समस्त नागरिक जो छात्रावास से जुड़े हुए हैं जानते हैं इस दुर्दशाग्रस्त भवन अर्थात छात्रावास को छात्र उपयोगी बनाने के लिए गुरुजनों द्वारा जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया गया है, साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि हमें आशा है कि आप हम युवा छात्रों को संघर्ष के लिए मजबूर नहीं करके सहयोग हि देंगे,और छात्रावास की जमीन से पंचायत का कबजा हटा देंगे, यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम युवा विद्यार्थियों को सड़को पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा विद्यार्थी परिषद हमेशा विद्यार्थियों के साथ में रही है और हमेशा रहेगी, इस मौके पर रमेश चौधरी, राधे आचार्य, नकुल सिंह रेवतडा, गणपत सिंह सायला,हसमुख भारती, रविराज, दशरथ सिंह रेवतड़ा, आकाश बंसल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
और नया पुराने