भाजयुमो ने रीट परीक्षा में हुई धांधली के आरोप को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन



भाजयुमो ने रीट परीक्षा में हुई धांधली के आरोप को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन 

मारवाड़ जंक्शन:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मारवाड़ जंक्शन द्वारा प्रदेश में बड़े स्तर पर हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में हुई अनियमितताओं व पेपर लीक प्रकरण को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व मौजूदा कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी अजय चारण को ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गोविंद वारेशा ने बताया कि भाजयुमो प्रदेश स्तर पर मांग कर रहा है की रीट परीक्षा 2021 में हुई अनियमितताओं की सरकार द्वारा सीबीआई जांच करवाई जावे जिम्मेदार शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा से इस्तीफा मांगा जाए व उन्हें शिक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए और रीट परीक्षा 2021 को निरस्त कर पुनः आयोजित करवाए जाने पर विचार कर तुरंत फैसला लिया जाए।भाजपा से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याक्षी गजेंद्रसिंह ने बताया कि जिस प्रकार वर्तमान कांग्रेस सरकार ने राजस्थान प्रदेश के 26 लाख युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया है अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकत से पेपर लिक कर उनके आने वाले जीवन पर प्रश्न चिन्ह लगाया है इसके लिए सरकार को स्वयं पर विचार करना चाहिए अपने मंत्रियों व विभागों पर विशेष ध्यान देकर भ्रष्टाचारी विभागों की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि हमारे देश व प्रदेश के युवा भविष्य में इस प्रकार की धांधलीयों का शिकार ना हो। मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने इसी दौरान पुनः आयोजित रीट परीक्षा करवाने की मांग करते हुए सरकार से मांग करें कि यदि परीक्षा पूनः आयोजित करवाई जाए तो इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र अपने नजदीकी क्षेत्र में ही उपलब्ध करवाए जाएं ताकि पूर्व में परीक्षा में जिस प्रकार विद्यार्थी दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपनी जान गवा बैठे वह समय पर नहीं पहुंच पाए ऐसी घटनाएं पुनः घटित ना हो इस बात पर विशेष गौर करना चाहिए। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री सुरेश भेरवानी,महिला नेत्री रेखा चौहान, पुर्व मंडल अध्यक्ष गणपत मरलेचा, जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष भोपाल सिंह, हेमंत जैन, पुष्पेन्द्र सिंह राणावास, मिश्रीलाल, सुरेश चौधरी, विनोद गुर्जर,प्रदीप चौधरी, रामनिवास जाट आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने