नवदुर्गा के रूप में किया कन्याओं का पूजन



नवदुर्गा के रूप  में किया  कन्याओं का  पूजन 

मरुधर आईना 
आहोर 

आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के सहयोग से सरकारी अध्यापक पारस जीनगर के गृह प्रवेश में विद्या मंदिर की बहनों के द्वारा गृह प्रवेश दिया गया उन्होंने सर्वप्रथम सभी बहनों के चरणों को धोकर तथा उनको तिलक लगाकर तथा मौली बांधकर पूजन किया गया बहिनों तथा भैया को भोजन करवाया तथा उनको पुरस्कार भी वितरण किया गया विद्या मंदिर को सहयोग राशि भी पारस जीनगर के द्वारा भेंट की गई । इसमें प्रधानाचार्य जयंती लाल प्रजापत ,पुष्कर जीनगर तथा पूर्व छात्र परिषद सहसंयोजक प्रबंधक समिति प्रचार प्रमुख रमेश कुमार टेलर और सभी के परिवार उपस्थित थे । सभी को विद्या मंदिर की तरफ से बहुत-बहुत खुशहाली का आशीर्वाद दिया गया ।
और नया पुराने