* धरने का उन्नीसवाँ दिन सरकार और प्रशासन कुंभकर्ण की तरह सोई हुई है,*
*नतीजा-वोही ढाक के तीन पात*
मरुधर आईना
आहोर।
विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में चल रहे "रोड नही तो टोल नही" धरना प्रदर्शन 19 वें दिन भी जारी रहा, विधायक राजपुरोहित ने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि टोल कंपनी जल्दी से जल्दी रोड़ का नवीनीकरण का काम शुरू करे या जब आप काम शुरू नही करते तब तक जनता से टोल न ले, और यह समझौता सरकार व कंपनी से हम समस्त जन लिखित में चाहते हैं लेकिन 19 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार व प्रशासन से अभी तक हमें कोई उचित न्याय नहीं मिला है इसलिए अब धरनार्थियों सहित समस्त आहोर जालोर की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर आगामी 22 अक्टूबर को चक्का जाम व विशाल प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई व जालोर व आहोर विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से जनता व भाजपा के जिले के सभी पदाधिकारी सभी मोर्चो के पदाधिकारी मंडलो के व मोर्चो के पदाधिकारी कार्यकर्ता व जनता चक्का जाम व विशाल प्रदर्शन करेंगे, इस दौरान आहोर ठाकुर द्वारा से संत जुठदास, गणेश मंदिर गुडा से साध्वी जी, जिला उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह थुम्बा, पूर्व जिलाध्यक्ष गेनाराम मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल राव, महिपालसिंह चारण, माधोसिंह नारवणा, बंशीसिह चौहान, भवरपूरी, महिला मोर्चा से हरकु कुँवर, धर्मी देवी, जमना बेन, सीमा देवी, महामंत्री धीरेन्द्रसिंह सामुजा, बंशीलाल सुथार, जोगसिंह पुरोहित, प्रकाश गर्ग, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामदेवसिह भोमिया, पुखराज ओड, जेठूसिंह मांगलिया, महेंद्रसिंह सांकरणा, मोहन मेवाड़ा, सुजाराम, हेमताराम, खेताराम कुमावत, कुयाराम, भंवरसिंह पादरली, थानाराम चौधरी किशनगढ़, मितेश राठी, राहुल व्यास, संपतलाल सोमपुरा, सरपंच किशोरसिंह, जैसाराम, भरतसिंह, राजू देवासी, हम्मीर देवासी, शैतानसिंह, डूंगाराम, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
ahore