राजू चौधरी बने ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष



राजू चौधरी बने ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष 

 जालौर ग्रेनाइट के एसोसिएशन के चुनाव पूर्व में 2015 में सम्पन्न हुई । आज से छः साल पहले उस समय के अध्यक्ष जालोर के ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष लालसिंह राठौड़ को बना था ।  इस भी पुर्व में लम्बे समय तक बीस साल तक अध्यक्ष पद पर कार्यकाल रहने वाले नरेंद्र बालू अग्रवाल का कुछ महीनों पहले ही उनका निधन हो गया । जिसके बाद अब सोमवार को चुनाव मतगणना शांतिपूर्ण तरीके हुआ । और जालोर में ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनावों का परिणाम जारी हो गया है । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजू चौधरी ने पूर्व मंत्री भगराज चौधरी के बेटे जगदीश चंद्र चौधरी को 311 वोटों से हराया है । राजू चौधरी को 624 मत मिले , जबकि जगदीश चंद्र चौधरी को 313 वोट प्राप्त हुए । वहीं बाकी 7 पदों पर भी राजू चौधरी का पैनल चुनाव जीता है । उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर तरुण अग्रवाल ने शिशुपाल सिंह को 313 वोट , उपाध्यक्ष तृतीय पद पर सुरेश चौधरी ने सुमेर सिंह राजपुरोहित को 323 वोट , सचिव पद पर हेमेंद्र भंडारी ने मनसुख सिंह को 305 वोट , कोषाध्यक्ष पद पर दामोदर भूतड़ा ने नरेंद्र कुमार अग्रवाल को 293 वोट , सह सचिव प्रथम पद पर पारसमल सुथार ने बंजरग लाल को 290 वोट , सह सचिव द्वितीय पद पर चंद्राराम कुमावत ने धन्नाराम को 167 वोट , सह सचिव तृतीय पद पर राकेश शर्मा ने तुलसीदास वैष्णव को 268 वोट से हराया ।

जीत की घोषणा होते ही खुशी से झूम उठे 

व्यापारी ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव परिणाम के लिए सोमवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी , जो साढ़े छह घंटों तक चली । इसके बाद दोपहर करीब 3.30 बजे परिणाम घोषित हुआ । इस दौरान अध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे । नतीजों में जैसे ही राजू चौधरी के चुनाव जीतने की घोषणा हुई तो उनके समर्थक खुशी से झूम उठे । इससे पहले रविवार को ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव के लिए हुए मतदान में 952 सदस्यों में से 944 सदस्यों ने मतदान किया था ।
और नया पुराने