बड़ोदिया बालाजी मंदिर में अखंड भारतमाता दीपोत्सव मनाया



बड़ोदिया बालाजी मंदिर में अखंड भारतमाता दीपोत्सव मनाया

मरूधर आईना

 चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया में श्री 12 बालाजी मंदिर बड़ोदिया में राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला प्रचारक सुभाष तहसील प्रचारक दिनेश शर्मा पंचायत प्रचारक राकेश तोंदवाल के तत्वाधान में 51 दीपो के साथ अखण्ड भारतमाता दीपोत्सव मनाया गया। इस मौके पर श्याम सुन्दर शर्मा, हरिशंकर शर्मा, राकेश तोंदवाल, सुरेश जांगिड़, पंकज खंडेलवाल, रामावतार, हनुमान लक्ष्कार, प्रहलाद माली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने