सचिन पायलट आज जोधपुर आएगे


केरु जोधपुर 19अक्टूबर

मरूधर आईना

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्वउप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज जोधपुर दौरे पर आएगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करणसिह उचियारङा  ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट  मंगलवार को सुबह 10:30 बजे  हवाई मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे।यहा से  सड़क मार्ग से होते हुए पूर्व मंत्री स्व. महिपाल मदेरणा के निधन होने पर उनके पैतृक गांव ओसिया के चाडी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।  उसके बाद केरू गांव  कांग्रेस नेता सतपाल देवासी की स्व. माताजी को भी पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । वहां से जोधपुर पहुंच कर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर जाकर    शेखावत  की स्व. माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगे
और नया पुराने

Column Right

Facebook