कैंप में विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने आए सुगनाराम व तारा देवी को विकलांग सर्टिफिकेट के साथ हाथों-हाथ मिली ट्राईसाइकिल और पेंशन का लाभ।


मरूधर आईना

कैंप में विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने आए सुगनाराम व तारा देवी को विकलांग सर्टिफिकेट के साथ हाथों-हाथ मिली ट्राईसाइकिल और पेंशन का लाभ।

प्रशासन गांवों के संग अभियान सोमवार को ग्राम पंचायत मंढ़ा-सुरेरा में आयोजित किया गया।

कुचामन सिटी

सुरेरा. प्रशासन गांवों के संग अभियान सोमवार को ग्राम पंचायत मंढ़ा-सुरेरा में आयोजित किया गया।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा व तहसीलदार विपुल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांतरण 87, शुद्धिकरण धारा 136 के तहत 28, धारा 166 के तहत 289 संशोधन किये गये। ग्रामीण विकास विभाग 10 पट्टे आबादी भूमि, 24 नरेगा जॉब कार्ड जारी किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा 4 दिव्यांग वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, 3 ट्राईसाइकिल वितरित, 2 पेंशन शुद्धिकरण, एक पालनहार स्वीकृत किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 4 पालनहार अध्ययन प्रमाण पत्र एवं 5 नये प्रवेश किए गये। चिकित्सा विभाग से डॉ. सचिन कुमावत ने बताया 230 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण, 96 बीपी शुगर जांच व 14 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। 13 लोगो को कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई गई। प्रशासन प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 22 विभाग का कार्य हुआ। 22 विभाग के कर्मचारियों मौजूद रहे
अतरिक्त विकास अधिकारी शिवभगवान जाटोलिया ने बताया कि शिविर में राजस्व गाँव बेनिया का बॉस के सुगनाराम रेबारी तथा पृथ्वीराज का बॉस के पारा देवी विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु शिविर में आए इन दोनों का प्रभारी द्वारा हाथों-हाथ विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ-साथ हाथों हाथ विकलांगता पेंशन स्वीकृति करवाई एवं ट्राईसाइकिल उपलब्ध करवा कर लाभान्वित किया गया एक कार्य कार्य की आशा में आए सुगनाराम एवं पारा देवी को हाथों हाथ तीन तीन लाभ मिलने से वह दोनों बहुत खुश हुए उन्होंने सरकार द्वारा प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कहा ओर आज हमारा संपूर्ण कार्य पूर्ण हो गया हम बहुत खुश है।
और नया पुराने