अभाविप की नगर बैठक सम्पन्न


अभाविप की नगर बैठक सम्पन्न 

जालौर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचोर की नगर बैठक सघ कार्यलय में सम्पन्न हुई,जिनमे जिला सयोंजक छगनलाल माली का प्रवास रहा । बैठक की शरुआत दीप प्रज्वलित कर के की गई,जिनमे में आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई,जिनमे आजादी के अमृत महोत्सव पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , ऑफलाइन सदस्यता अभियान,जैसे विभिन्न आगामी कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई,इस अवसर पर नगर मंत्री ईश्वर देवासी,विद्यालय सयोंजक विकास सुन्देशा,सह संयोजक रमेश चौधरी, मीडिया प्रभारी हरीश पटेल,खेल सयोंजक दीपक परमार,कार्यलय मंत्री धनराज देवासी,कार्यकरणी सदस्य दिलीप डाभी,सहित सदस्य मौजद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook