पाली में एक बार खाकी फिर हुई शर्मसार बत्तीलाल के बाद रामलाल मीणा आया चर्चा में

पाली में एक बार खाकी फिर हुई शर्मसार

 बत्तीलाल के बाद रामलाल मीणा आया चर्चा में

 मरुधर आईना भारत/ 

 पाली   राजस्थान में पिछले कुछ महीनों से लगातार खाकी को लेकर कई बार वीडियो आ रहे है  कई बार भ्रष्टाचार कई बार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं इस प्रकार की घटनाओं को देखकर आम जनता का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है ऐसा ही एक मामला शहर की विवाहिता ने  कोर्ट के  आदेश के जरिए कोतवाली थाने में ci रामलाल मीणा के खिलाफ 5 साल तक  देह शोषण करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.  पीड़िता का आरोप है सन 2017 में बिलाड़ा में  दहेज प्रताड़ना के मामले को लेकर थानाधिकारी रामलाल मीणा से मुलाकात हुई थी उस समय मीणा एएसआई के पद पर तैनात था उसके बाद पाली में पोस्टिंग हो गई उस दौरान घर पर आता जाता रहता था उस समय भी उसने उसके साथ देह  शोषण किया  थानेदार के खिलाफ बूंदी के नैनवा थाने में भी महिला द्वारा दो प्रकरण दर्ज   करवाये हुए हैं महिला का आरोप है शादी गोपनीय रखने के लिए उसने महिला का गर्भपात भी कराया पुलिस को जनता  का रक्षक और हितेषी समझा जाता है लेकिन महिला द्वारा करवाये गये  मुकदमे के आधार पर पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े होते हैं अब देखते हैं थानाधिकारी रामलाल मीणा के खिलाफ पाली पुलिस कुछ कार्यवाही करेगी या  पुरे  मामले को  ठंडे बस्ते में डाल देंगे पिछले कुछ महीनों से लगातार इस प्रकार से  पुलिस वालों के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें डिप्टी हीरालाल सैनी के  स्विमिंग पूल वाले वीडियो ने  पूरे राजस्थान में धूम मचा दी है
और नया पुराने