कोरोना गाइडलाइन के चलते अनुमति न मिलने के कारण आसोज मुकाम मेला नहीं भरेगा

कोरोना गाइडलाइन के चलते अनुमति न मिलने के कारण आसोज मुकाम मेला नहीं भरेगा

 मरुधर आईना भारत / 

सेड़वा बिश्नोई समाज महाकुंभ मानें जानें वाला तीर्थ स्थल मुक्ति धाम मुकाम में लगने वाला आसोजी मेला कोरोना गाइडलाइन के चलते जिलाधीश बीकानेर व उपखंड अधिकारी नोखा द्वारा अनुमति न मिलने के कारण आसोज मेले के अवसर पर आयोजित होने वाला खुला अधिवेशन एवं हाट बाजार नहीं लगेगा।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम बिशनोई ने बताया कि विश्व भर में निवास करने वाले विश्नोई समाज का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल आस्था का केंद्र मुक्ति धाम मुकाम में 3 से 7 अक्टूबर अमावस्या को लगने वाला आसोजी मेला कोरोना गाइडलाइन के चलते हुए जिला प्रशासन एवं उपखंड अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं मिलने के कारण अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा आयोजित होने वाला खुला अधिवेशन एवं हाट-बाजार नहीं सजेगा। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप मांजू, संगठन महामंत्री सोमराज सीगड़, महासचिव सीताराम बिशनोई,सहदेव कालिराणा के नेतृत्व में माननीय जिलाधीश महोदय से मिलकर 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर मेला व्यवस्था करने का निवेदन किया था जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार व केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए 6 अक्टूबर अमावस्या को लगने वाला मेला नहीं लगाने का आदेश पारित करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक भरा जाने वाला मुक्ति धाम मुकाम में श्री गुरु जंभेश्वर मेला इस बार नहीं भरा जाएगा इसलिए भारतवर्ष में निवास करने वाले बिश्नोई समाज से निवेदन रहेगा कि भगवान जांभोजी को अपने घरों में हवन यज्ञ कर प्रणाम करते हुए वैश्वीकरण महामारी से जल्दी मुक्ति दिलवाने की प्रार्थना  करें। मुक्ति धाम मुकाम बिश्नोई समाज का आस्था का केंद्र है जहां प्रतिवर्ष दो मेले लगते हैं जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं इस वर्ष सरकारी गाइडलाइन के चलते जिला प्रशासन द्वारा खुला अधिवेशन एवं हाट बाजार नही लगाने का आदेश पारित करते हुए मेले में पधारने वाले श्रद्धालुओं से श्री गुरु जंभेश्वर सेवा दल का सहयोग करते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान जांभोजी के यज्ञ में आहुति देते हुए खुशहाली की कामना करने का निवेदन किया है।मेले के दौरान लगने वाली हाट बाजार, खुला अधिवेशन सहित अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा आयोजित करने वाले कार्यक्रम राज्य सरकार के आदेशानुसार स्थगित रहेंगे।
किसी भी सामूहिक आयोजन की अनुमति नहीं है श्रद्धालुओं के ठहरने की कोई व्यवस्था की प्रशासनिक अनुमति नहीं है
और नया पुराने

Column Right

Facebook