पूर्व मंत्री खीवसर ने शोकसभाओं की शिरकत।
मरुधर आईना।
सेखाला- पूर्व केबिनेट मंत्री व लोहावट पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह खीवसर शुक्रवार को देचु समिति के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने शोकसभाओं में शिरकत की तथा शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया पूर्व मंत्री खीवसर ने चांदसर मे छोटूसिंह के पिता अभयसिंह के निधन पर शोकसभा मे शिरकत कर उसके बाद में अभयगढ मे बिंजराजसिंह के निधन पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया इस दौरान देचु मण्डल अध्यक्ष कानसिंह ,छात्र नेता मूलसिंह राठौड़ सेतरावा ,विशनसिंह देचू ,महिपालसिंह, सुनीलसिंह ,पंचायत समिति सदस्य सुमेर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Tags
sekhala