रैवासा कमेटी के पदाधिकारियों ने पर्यटन राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन



रैवासा कमेटी के पदाधिकारियों ने पर्यटन राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मरूधर आईना

चाकसू:- श्री दिगम्बर जैन भव्योदय अतिशय क्षेत्र, रैवासा कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरूवार को पर्यटन राज्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर उन्हें शेखावाटी अंचल के प्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थल रैवासा एवं जीण माता रोड के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही सड़क के किनारे दोनों ओर वृक्षारोपण कर उक्त क्षेत्र को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अग्रणी लाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
 रैवासा प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य जयकुमार जैन-बड़जात्या ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानचंद झाझरी के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरियां से चार किलोमीटर पर रैवासा तथा दस किलोमीटर पर जीणमाता धाम स्थित है और यही मार्ग खाटूश्यामजी व हर्ष पर्वत को जोड़ता है, जो ऐतिहासिक महत्व के स्थल तो हैं ही, साथ ही धार्मिक आस्था के बहुत बड़े केन्द्र हैं। रैवासा के चमत्कारिक जैन मंदिर और जीणमाता मंदिर में पूरे भारत से प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालुगण दर्शन हेतु आते हैं। इसके अतिरिक्त रैवासा स्थित पीठ हिन्दू धर्मावलम्बियों की आस्था का केन्द्र है और यहां पर अवस्थित विशाल गौशाला में गौमाता की अनवरत सेवा की जाती है। ऐसे धार्मिक क्षेत्र को यदि पर्यटन के नक्शे पर आगे बढाया जाता है तो इस क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सृजित होने के साथ-साथ विश्व पटल पर शेखावाटी का नाम रोशन होगा।
और नया पुराने