विद्यार्थी परिषद ने मनाई गांधीजी ओर शास्त्री जी की जयंती

विद्यार्थी परिषद ने मनाई गांधीजी ओर शास्त्री जी की जयंती

मरुधर आईना / 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागौर इकाई के तत्वाधान में महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में ABVP के कार्यकर्ताओं साथ गांधी जी  एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाकर उनके संस्मरणों को याद किया गया। इस अवसर पर परिषद के जिला सह सयोंजक सहदेव रोज पवन सोलंकी, भेराराम बाना, किशन कस्वा,बहिन शिवानी जैन, सुनीता जाट  विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook