आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशव्यापी गणित यात्रा का आयोजन ।
इंडियन स्कूल में रमन साइंस एवं टेक्नोलॉजी फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान में निकाली जा रही देशव्यापी गणित यात्रा का हुआ आयोजन ।
जायल - आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रमन साइंस एवं टेक्नोलॉजी फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान में निकाली जा रही देशव्यापी गणित यात्रा का आयोजन शुक्रवार को कस्बे के मुख्य स्थलों से रैली निकाल कर इंडियन पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजन किया गया है। गणित यात्रा आजादी के 75वे वर्ष पर अमृत महोत्सव मनाने हेतु देश के विभिन्न राज्यो के विद्यालयों में गणित प्रदर्शनी लगाकर तथा विज्ञान के हैंड्स ऑन एक्सपेरिमेंटो का प्रदर्शन किया जा रहा है यह यात्रा महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर को सोमनाथ धाम गुजरात से प्रारंभ होकर रामानुजन के जन्मदिवस पर 22 दिसंबर को त्रिपुरा में संपन्न होगी। यात्रा के सह संयोजक ओर गणित तथा विज्ञान में पेटेंट धारक बृजेश दीक्षित द्वारा विधालय के बच्चों में विज्ञान और गणित के भय को दूर करने के बारे में अवगत करवाकर जानकारी ओर बताया कि गणित यात्रा राजस्थान हरियाणा ,चंडीगढ़ एवं पंजाब,गुजरात जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ,कर्नाटक, तमिल नाडु ,आंध्रप्रदेश ,तेलंगाना ,उड़ीसा, झारखंड बिहार ,पश्चिम बंगाल ,असम से होते हुए त्रिपुरा तक जाएगी। यह गणित यात्रा 75 विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के माध्यम से पूरे देश में गणित तथा विज्ञान के प्रति प्रदर्शन विधि द्वारा शिक्षण की प्रेरणादायक होगी। विधालय के एमडी नरेश खण्डेलवाल ओर प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाराशर द्वारा यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल सचिव रामप्रसाद डिडेल ,श्रवणराम लोमरोड़, आदि मौजूद रहे।
जायल - कस्बे के इंडियन स्कूल में बच्चो को प्रदर्शनी लगाकर गणित विषय की जानकारी देते यात्रा सयोजक ।
Tags
jayal