नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट की शीघ्र क्रियान्वित हेतु जैन समाज ने सौपा ज्ञापन
भीनमाल ।
शहर में नर्मदा ईआर प्रोजेक्ट की शीघ्र क्रियान्वित करने के लिए शुक्रवार को सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने उप खंड अधिकारी जवाहराराम चौधरी को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नर्मदा संघर्ष समिति के तत्वावधान में पेयजल समस्या के समाधान में हो रही देरी को लेकर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण शहर को नर्मदा पेयजल से वंचित रखा जा रहा है । पिछले आठ अगस्त से शुरू किये गये शांतिपूर्वक आन्दोलन को जैन समाज के प्रतिनिधियों का पूर्ण समर्थन है तथा इस हेतु जैन समाज संघर्ष समिति के तत्वावधान में अपना समर्थन व्यक्त करता है । इस अवसर पर जैन समाज के अग्रणी कोलचंद मेहता, मुकेश बाफना, भंवरलाल कानूंगो, सुनील मेहता, माणकमल भंडारी, उमराव सेठ, अशोक सेठ, सम्पतराज सेठ, अशोक मेहता, रमेश मेहता बोटी, पुखराज कानूंगो, बलवन्तराज मेहता, बाबूलाल कोठारी, सुरेश मीडिया, भंवरलाल वर्धन, हुक्मराज मेहता, महावीर जैन, सरोज बाफना, सोहिनी मेहता, उर्मिला जाणीकार सहित कई जैन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
Tags
bhinmal