डूडसी में घर घर औषधी योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों वितरण किया
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
जालोर जिले के ग्राम पंचायत डूडसी में सरपंच प्रतिनिधि जोगसिंह के मुख्य आतिथ्य में वनविभाग के सहयोग से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना घर घर औषधी का शुभारंभ किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत के अधीन लाभार्थी परिवारों को औषधी पौधो का वितरण किया गया । वितरण कार्यक्रम में भंवरसिंह वनपाल द्वारा औषधीय पौधों के फायदों के बारे में ग्रामवासियो को बताया गया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के कर्मचारी कनिष्ठ सहायक उम्मेदसिंह ,वनविभाग के वनरक्षक रतनलाल , पशुपालन विभाग कर्मचारी परवेजखान ,कैलाशकुमार, देवेंद्रसिंह, मोहनसिंह, मोयाराम समेत ग्रामवासी मौजूद रहे ।
Tags
ummedpur