ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के आयोजन के संबंध में निर्देश
जालोर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये है ।जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में ग्राम स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाना है जिसके तहत ग्रामीण खेलों में कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल (पुरूष), टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी व खो-खो (महिला) का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों व मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण खेल आयोजन के लिए अपने अधीन ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करें कि आरजीओके पोर्टल पर अधिक से अधिक ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करावें एवं ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को आरजीओके पोर्टल पर पंजीकरण करने के साथ ही चिन्हित खेल मैदानों में नरेगा योजनान्तर्गत साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करें। ब्लॉक स्तर पर संयोजक के रूप में उपखण्ड अधिकारी ग्रामीण खेलों का आयोजन पूर्व में गठित ब्लॉक स्तरीय आयोजन समिति से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करेंगे। जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अधीनस्थ पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों (पीईईओ) को निर्देशित करें कि वे अधिकाधिक खिलाड़ियों का पंजीयन करावें तथा अपने पंचायत में ग्राम विकास अधिकारियों से समन्वय कर खेल-मैदानों की सुनिश्चितता करें। जिला स्तर पर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि खिलाड़ियों के पंजीयन के आरजीओके पोर्टल विकसित किया गया है। जिन खिलाड़ियों का पंजीयन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है, उन खिलाड़ियों का ऑफलाइन पंजीयन कर उन्हें आरजीओके पोर्टल पर ऑनलाइन किये जाने, ग्राम पंचायत स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय समितियों से समन्वय स्थापित कर खेलों के सफल आयोजन, सूचना संकलन एवं प्रेषण इत्यादि के लिए जिला स्तर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु को नोडल अधिकारी तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीमाराम मीणा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Tags
jalore