अजमेर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
जालोर जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर राशन डीलर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें राशन विक्रेता संघ के प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि अजमेर के जिला रसद अधिकारी पद पर नियुक्त अधिकारी अंकित पचार को जिला रसद अधिकारी पद से दिनाक 21/09/2021 को खाद्द विभाग जयपुर द्वारा आदेश जारी कर बर्खास्त कर दिया गया जिस कारण राशन डीलर संघ जिला जालोर इस आदेश की निंदा करते हुए वह जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को पुनः बहाल किया जाए राशन डीलर संघ जालोर खाध एव नागरिक आपूर्ति सेवा समिति की इस मांग का समर्थन करते हुए जिले के सभी राशन डीलरों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें राशन डीलर एशोसिएशन के प्रवक्ता वरदाराम देवासी राशन डीलर हीरालाल माली पारश मल घाची मोहबताराम बाबूलाल पुरोहित सोनाराम जाट शम्भू सिह थुर शैतान सिह चाँदना पूनमसिंह खान सिह पुनासा जवानाराम चितरोड़ी परबत सिह राव रमेश व केराराम मेगवाल सहित सभी राशन डीलर संघ जिला जालोर आदि मौजूद थे ।
Tags
jalore