मोदी के जन्मदिन पर चाय के साथ बैठक आयोजित की महिला मोर्चा ने
जालोर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूदडा के निर्देशानुसार एवं महिला मोर्चा जालोर की जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू किये गये सेवा ओर समर्पण अभियान के तहत आज शिवाजी नगर स्थित पार्क में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने चाय पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया । महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी ने चाय पर चर्चा करते हुए बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जब से देश का पदभार संभाला है तब से हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत स्थिति में हुई है।भारत में पहले आयें दिन आतंकवादी गतिविधियां होती थी लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का कार्यभार संभाला है उनके बाद से आतंकवादी गतिविधियां भी खत्म हो गई है । आज देश की बागडोर ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो की अपने देश को अपना परिवार मानकर चलते हैं। इस कारण हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत स्थिति में है । इस चाय पर चर्चा के दौरान जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, जिला महामंत्री अंजना सोलंकी, जिला मंत्री गायत्री गौड़ जिला, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य इन्दु चौधरी, जालोर शहर मंडल अध्यक्ष पिंकी गेहलोत,शैल कुंवर,ममता कुमारी, किरण, संगीता, प्रमिला देवी सहित कई महिला मोर्चा की कार्यकता उपस्थित रही ।
Tags
jalore