भारतीय संस्कृति पर्व पर करवा चौथ का व्रत करके त्यौहार मनाई
जालौर भारतीय संस्कृति पर्व पर करवा चौथ त्यौहार निमित्त वार्ड संख्या 23 में सभी वार्ड वासी सदा सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की भाजपा नगर मंत्री गीता बारोट ने बताया कि आस्था विश्वास और परंपरा से जुड़ा यह पवित्र त्यौहार पर सभी महिलाएं अपने सुहाग व जोड़ा हमेशा खुश रहे एवं सभी महिला बहने अखंड सौभाग्यवती रहे ऐसी भगवान से प्रार्थना करते हैं एवं यह भी बताया कि सरहद पर जो भाई फौज में देश की रक्षा करते हैं उनके के लिए भी हमें लंबी उम्र की कामना करनी चाहिए वही गीता बारोट ने बताया कि जहां पत्नियां करवा चौथ त्यौहार सभी अनुष्ठानों का पालन करती करने की कोशिश करती है वही पतियों को भी कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है ताकि अपने जीवन साथी के लिए जीवन अच्छा रहे,, वह आई हुई सभी बहनों का आभार व्यक्त किया किया तत्पश्चात सभी वार्ड वासियों ने मिलकर श्री 1008 श्री राम दास जी महाराज के आशीर्वाद से कुटी आश्रम में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें सभी भक्त गण एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे ।
Tags
jalore