मरूधर आईना
दांतारामगढ़। शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 9वी में पढ़ने वाली बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दांता में साईकिल वितरण किया गया । प्रधानाचार्या निलम शर्मा ने बताया कि सत्र 2020-21 व सत्र 2021-22 की कुल 79 बालिकाओं को साईकिल दी गई। समारोह के मुख अतिथि नानूराम जाट सीबीइओ, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति दांतारामगढ़ उपप्रधान सुशीला कुमावत के प्रतिनिधि एडवोकेट राजेश चेजारा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, ठेकेदार व भामाशाह चिरंजी लाल भरोदिया, पूर्व उप सरपंच श्रीराम बाबाजी, समाज सेवी सुरेश बजाड़, एसडीएमसी सदस्य कल्याण कुमावत, श्रवण लाल जांगिड अमित काला, गुदड़मल बासनीवाल, सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर में सीमित स्थान व पार्किंग स्थल न होने पर सभी मेहमानों ने चिंता व्यक्त की। समाजसेवी सुरेश बजाड़, व पूर्व उप सरपंच श्रीराम बाबाजी ने दांता बाइपास के पास स्थान आवंटन पर अवगत करवाया तो एडवोकेट राजेश चेजारा, सुरेश शर्मा पूर्व जिला परिषद ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। दांता रामगढ़ क्षेत्र का एक मात्र राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दांता में स्थापित दांता ग्रामवासियों के लिए गर्व की बातहै। पधारे हुए मेहमानों का प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने शाब्दिक स्वागत किया। सभी ने सरकार के द्वारा निःशुल्क साईकिल वितरण योजना की सराहना की । साईकिले पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
Tags
dataramgarh