शनिवार को पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के बांसोर में शिविर आयोजित


पाली सिटी,
मरूधर आईना 

शनिवार को पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के बांसोर में शिविर आयोजित

अक्टूबर।पाली सिटी जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत शनिवार को पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के बांसोर में शिविर आयोजित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार, 11 अक्टूबर को पाली पंचायत समिति के डिरी ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे शिविर आयोजित कर ग्रामीणजनों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा। इसी प्रकार सुमेरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोला, बाली के बीजापुर एवं कुण्डाल, रानी के निपल, मारवाड़ जंक्शन के जाडन, सोजत के राजोला कलां, जैतारण के आगेवा एवं पंचायत समिति रायपुर के पचानपुरा ग्राम पंचायत में कैम्प प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे।
और नया पुराने