पाली सिटी,
मरूधर आईना
राजकीय सेवा से निवृत राजकीय पेन्शनर जिन्होने आर० जी० एच० एस योजना
पाली सिटी,राजस्थान पेन्शनर समाज जिला शाखा पाली के अध्यक्ष श्री हस्तीमल अरोडा ने बतायाराज्य सरकार के आदेश परियोजना निदेशक आर०जी०एच०एस० वित भवन जयपुर के आदेश 1191.98 दिनांक 6.10.21 के अनुसार राजकीय सेवा से निवृत राजकीय पेन्शनर जिन्होने आर० जी० एच० एस योजना के तहत अपना पेजियन अभी तक नहीं कराया है जिसके कारण दवाईया प्राप्त करने में कठिनाई हो रही हैं। उनके लिए इस माह अक्टूम्बर 21 तक उपमेक्ता भण्डार से दवाईया मेडिकल डायरी से प्राप्त करने की छूट प्रदान की गई है। परन्तु उसके साथ आर०जी०एच०एच कार्ड की उपलब्धता अनिवार्य की गई है अतः आर०जी०एच०एस कार्ड बनाने के लिए निम्न स्थानो पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
1. राज्य बीमा एवं प्रवधायी निधि कार्यालय, पाली
2. जिला कोष कार्यालय पाली यह सुविधा 11 अक्टूम्बर 2021 सोमवार के उपरोक्त स्थान पर उपलब्ध की गई है। समस्त सेवा निवृत पेन्शनर अपने आर०जी०एच०एस० कार्ड उपरोक्त स्थान पर बनवाने के लिए सम्पर्क कर सकते है ।
Tags
pali