पाली, सिटी,
मरुधर आईना
मंत्री श्री शाले मोहम्मद एक दिवसीय संशोधित यात्रा कार्यक्रम।
अक्टूबर।पाली सिटी, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री शाले मोहम्मद एक दिवसीय संशोधित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।
संशोधित कार्यक्रमानुसार श्री शाले मोहम्मद 6 अक्टूबर, बुधवार को जयपुर से प्रस्थान कर रायपुर तहसील के सबलपुरा में प्रातः 10 बजे पहुंचेंगे। वे यहां आयोजित प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। वे यहां से प्रातः 11 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः45 बजे नगर पालिका जैतारण पहुंचकर प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम का जायजा लेंगे। वे दोपहर एक बजे जैतारण से रवाना होकर दोपहर 1ः15 बजे बिरोल पहुंचेगे। वे बिरोल से दोपहर 2ः15 बजे रवाना होकर दोपहर 3ः15 बजे सोजत तहसील के गुडाबींजा पहुचेंगे। वे यहां से प्रस्थान कर सायं 4ः30 बजे नगर पालिका सोजत पहुंचेगे। इस दौरान वे ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं में चल रहे प्रशासन गांवों/शहरों के संग कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। वे सोजत से जैसलमेंर के लिए सायं 5ः30 बजे रवाना होंगे।
Tags
pali