राजस्थान रावत राजपूत उप महासभा अहमदाबाद का दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न
मारवाड़ जंक्शन:-राजस्थान रावत राजपूत उप महासभा अहमदाबाद के भाडज मे प्रथम बार दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 16 टिमो ने भाग लिया फाइनल मैच करमाल व रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें देव दरबार करमाल टीम ने 12 ओवर में 98 रन बनाए वही जय भवानी क्लब रामगढ़ ने 11 ओवर 3 बोल मे 99 रन बनाकर 5 विकेट जीत हासिल की । प्रतियोगिता में विजेता टीम रामगढ़ ब्यावर व उपविजेता देव दरबार करमाल जोजावर रही । विजेता टीम को ट्राफी व 21000 हजार रुपये नगद राशि व उप विजेता टीम को ट्राफी व 11000 नगद राशि भेंट की गई । प्रतियोगिता में मेन आफ दी सीरीज परमेश्वर सिंह बेस्टमैन पिंटुसिह,बेस्ट बॉलर परमेश्वर सिंह रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान रावत राजपूत महासभा राजस्थान केंद्रीय नवयुवक उपाध्यक्ष डाऊसिंह जोजावर,गुजरात प्रभारी नरेंद्र सिंह गांधीनगर, संयोजक सज्जन सिंह व गुजरात सह प्रभारी भीम सिंह सुरत बासौर,गुजरात युवा अध्यक्ष सुमित सिंह सुरत,शाखा सभा सुरत अध्यक्ष जेठु सिंह सुरत, बड़ोदा शाखा सभा के अध्यक्ष विजय सिंह भाटी, युवा उपाध्यक्ष पुनम सिंह, युवा महामंत्री अनोप सिंह, त्रिलोक सिह,रणजीत सिंह बड़ोदा,नटवर सिंह बड़ोदा, खुमान सिंह,देवी सिंह, गोविन्द सिंह,भेरू सिंह,नरेंद्र सिंह,कमल सिंह,ओडिटर खुशवीर सिंह सुरत,मिडिया प्रभारी नरपतसिंह दमण उपस्तिथ रहे ।
यह भी रहे प्रतियोगिता में मौजूद:-उप महासभा कार्यक्रणी अहमदाबाद के अध्यक्ष मानसिह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल सिंह,उपाध्यक्ष रामकिशनसिंह,वरिष्ठ महामंत्री अशोक सिंह, महामंत्री श्रवण सिंह, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह,सह कोषाध्यक्ष हरिसिंह,संगठन मंत्री पुनमसिंह,प्रचार मंत्री मानसिंह,लेखा निरीक्षक हरी सिंह एवं संरक्षक मंडल सदस्य एवं मंदिर अध्यक्ष पुरणसिह एवं हरिसिह मनोहर एवं हरिसिह पंवार एवं न्याय समिति अध्यक्ष राजुसिह साबरमती एवं नारायण पुरा सर्कल अध्यक्ष श्रवणसिह ,गोता सर्कल अध्यक्ष भरत सिह, साबरमती सर्कल अध्यक्ष रामेश सिह,सांणद सर्कल अध्यक्ष सुजान सिह,साबरमती के पूर्व अध्यक्ष श्रवणसिह,नारायण पुरा सर्कल के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सिंह,वसत्रापुर सर्कल के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक सिह,नारोल सर्कल के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर सिंह,न्याय समिति के उपाध्यक्ष तेजसिह, साबरमती सर्कल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीतसिह,सौराष्ट्र गांठीया दहेगाम से विजय सिह,नवयुवक मंडल अध्यक्ष विरम सिह,रामदेव वाटर सप्लाई प्रताप सिह, नारोल से लक्ष्मण सिंह,नंगेसिह, चिलोड़ा सौराष्ट्र गांठीया से पुरणसिह,चांदखेड़ा से अशोक सिंह, सुबासब्रीज से बहादुर सिंह, प्रताप सिह, चांदलोड़िया से मोहनसिह,चाणक्यपुरी से रमेशसिह,साणंद सर्कल के पूर्व अध्यक्ष रमेशसिह, उपमहासभा के पदाधिकारी एवं सभी सर्कल के साथ खेल संयोजक मनोहर सिंह,किशोर सिंह,जितेंद्र सिंह, दलपत सिंह गोरधन सिंह, प्रदिप सिंह,सज्जन सिंह किशोर सिंह मौजूद रहे ।
Tags
marwarjunction