युवा मोर्चा की मांग शिक्षामंत्री डोटसरा इस्तीफा दो



पाली सिटी,
मरुधर आईना 

युवा मोर्चा की मांग शिक्षामंत्री डोटसरा इस्तीफा दो

पाली। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल औझा के नेतृत्व मे आज सोमवार को  मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन मे बताया कि रीट अध्यापक पात्रता 2021 मे हुई अनियमितताओ के लिए जिम्मेदार शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटसरा का अपना इस्तीफा दे। व इस्तीफा ना देने पर शिक्षामंत्री को पद से बर्खास्त किया जाए।
    राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2018 से पूर्व कांगेस पार्टी ध्दारा जन घोषणा पत्र राजस्थान जारी किया। जिसके पृष्ठ क्रमांक 15 के बिन्दू क्रमांक 6 के माध्यम से वादा करा था की रीट की समीक्षा करते हुए अन्य पात्रता , योग्यता प्रतियोगिता परीक्षा से जुडी विसंगतियो को दूर किया जाएगा। परन्तु सत्ता मे आने के उपरान्त कांगेस ने वादा खिलाफी के नए मापदण्डो को स्थापित करते हुए प्रतियोगी परिक्षाओ मे विसंगतियो को हटाना तो दूर की बात, सभी भर्ती परिक्षाओ मे अनियमितताएं की।
रीट परिक्षा मे हुई अनियमितताओ के माध्यम से राजस्थान सरकार  द्धारा लगभग 26 लाख अभ्यर्थियो के भविष्य के साथ खिलवाड करने का काम किया है। परन्तु आश्चर्यजनक रूप से परिक्षा प्रश्न पत्र की प्रति परिक्षा प्रारंभ होने के नियत समय 10बजे से दो घण्टे पूर्व अर्थात 8बजे ही कई अभ्यर्थियो को गैर जिम्मेदार कृत्य के कारण सरकारी कर्मचारियों  व कांग्रेस कार्यकर्ता के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई।इसके साथ-साथ यह भी उल्लेखनीय है की कई परिक्षा केंद्रो पर प्रेक्षक के नियत समय पर न पहुंचने के कारण परिक्षा पत्र उन केन्द्रो पर देरी से दिया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक माध्यमो से नकल कराने के मामले भी आज आम जन के संज्ञान मे है।
यह मामला 26लाख अभ्यर्थियो के भविष्य से जुड़ा हुआ है। तथा पेपरलीक और नकल के गंभीर आरोप सरकारी कर्मचारीयो व कांग्रेस के कार्यकर्ता पर लग रहे है, उक्त मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई के माध्यम से करवानी आवश्यक है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटसरा के कार्यकाल मे कई भर्ती परिक्षाओ मे अनियमितताएं पाई गई। अपने परिवारजनो को नौकरी लगाने के लिए आम युवाओ का भविष्य खराब कर देने की बात सभी के सामने है।
राजस्थान में युवाओ के मध्य उक्त मामले को लेकर गंभीर शेष है
निम्न मांग
1. रीट परिक्षा मे हुई अनियमिताओ की सीबीआई जांच करवाई जाए।
2. रीट मे अनियमिताओ के लिए जिम्मेदार शिक्षामंत्री डोटासरा से इस्तीफा लिया जाए एंव इस्तीफा ना दिये जाने की स्थिति मे शिक्षामंत्री को बर्खास्त किया जाए।
3. रीट परिक्षा को निरस्त किया जावे एंव विसंगतियो को दूर करते हुए निकट भविष्य मे पुनः आयोजित करवाई जाये।
उपरोक्त मांगो पर जल्द कार्रवाई की जाए। अगर मांगो निश्चत समय मे पूर्ण नही किया गया तो राजस्थान भर मे युवा मोर्चा का उग्र रूप से आन्दोलन किया जाएगा।
इस मौके पर जिला संयोजक प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में  सुरेश पंवार , कमलेश मेवाड़ा , कार्तिक सिंह रावलवास, रितिक दवे, दीपक सोनी, गोपाल बंजारा, कमलेश शर्मा , मुकेश सोनी , मोहित शर्मा , नरेश देवासी, विरेन्द्र सिंह मांदडी, पवन शर्मा ,विरेन्द्र सिंह नरूका, मनोज सोलंकी सहित कई युवा मोर्चा के कार्यकता मौजूद रहे।
और नया पुराने