बाबा डॉ साहेब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण को लेकर चाकसू चैयरमेन ने युवाओं से चर्चा की
मरूधर आईना
चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के निर्देशानुसार 20 अक्टूबर 2021 को आयोजित बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रविवार को बैरवा छात्रावास में चाकसू विधानसभा क्षेत्र के समाज बंधुओं ने सभी आसपास के गांव गांव-गांव ढाणी-ढाणी से पहुंचकर एक बैठक की। सफल आयोजन के लिए रूपरेखा तैयार कर कमेटियां बनाई गई। तथा अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। मीटिंग में समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। इस मीटिंग के दौरान चाकसू नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, एन.एस.एस स्वयंसेवक हरीश बैरवा, अनिता बैरवा सरपंच सांवलिया, मुकेश लकवाल, दयाराम कुण्डारा पार्षद, मांगीलाल बैरवा पार्षद, गोवर्धन लाल बैरवा, कजोड़मल बैरवा, सुरेशचन्द्र बैरवा, रामजीलाल बैरवा, खेमचंद बैरवा, हेमराज बैरवा, मनोज बैरवा, सीताराम बैरवा, मुकेश रेसवाल, दौलतराम बंशीवाल, सुशील नागर सहित सभी नवयुवकों ने अपना तन-मन समय देकर सफल बनाने का संकल्प लिया। सभी नवयुवकों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी से भाग लेने का जिम्मा लिया।
Tags
chaksu