*डॉ वत्सना कसाना बनी शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन कि डिस्ट्रिक्ट ब्रांड अम्बेसेडर*


*डॉ वत्सना कसाना बनी शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन कि डिस्ट्रिक्ट ब्रांड अम्बेसेडर*

मरूधर आईना

जयपुर - शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के एक जिला एक अम्बेसेडर अभियान के तहत जयपुर जिले से डॉ वत्सना कसाना को डिस्ट्रिक्ट ब्रांड अम्बेसेडर के रूप में नियुक्त किया गया है। जयपुर के एक वेन्यू पर वत्सना कसाना को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सिंह गुर्जर, समाजसेवी पूनम खंगारोत, एन डी स्टूडियो के फाउंडर नरेंद्र कुमार स्वामी और अंबालिका शास्त्री उपस्थित रहे।
 शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन कि फाउंडर अंबालिका शास्त्री ने बताया कि पुरे देश भर से शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के जिलेवार और स्टेट वाइज अम्बेसेडर नियुक्त किये जा रहे है। डॉ वत्सना कसाना के बारे में जानकारी देते हुए अंबालिका ने बताया कि वत्सना कसाना डॉक्टर, मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर, ग्रूमर, और सोशल एक्टिविस्ट है। कसाना असिस्टेंट डायरेक्टर एट डायरेक्टेट ऑफ़ होम्योपैथी, गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान, जयपुर में कार्यरत है। कसाना ने अपनी शिक्षा में बी एच एम एस, एम डी, और पी एच डी करो रखी है। और कसाना ने कई सारे अचीवमेंट अपने नाम करो रखे है, कसाना ने मिस जयपुर 2005, मिसेज़ राजस्थान 2018, मिसेज़ इंडिया गलेम दिवा 2018, डैजल मिसेज़ एशिया पेसिफिक 2019, राजस्थानी वीमेन लीडरशिप अवार्ड, राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवार्ड, जयपुर रत्न, स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार अपने नाम किये हुए है। आगे जानकारी देते हुए शास्त्री ने बताया कि कसाना हेल्थ टीवी शो पर रेगुलर स्पीकर भी है वो हेल्थ को लेकर समय समय पर लोगो को जागरूक करती है। अंबालिका शास्त्री ने बताया कि डॉ वत्सना कसाना के इन्ही कार्यों को देखते हुए उन्हें शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के डिस्ट्रिक्ट ब्रांड अम्बेसेडर के रूप में नियुक्त किया है, शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन के पुरे परिवार कि तरफ से वत्सना कसाना को हार्दिक शुभकामनायें दी गयी।
और नया पुराने