प्रशासन शहरों के संग अभियान में कार्यों का हुआ निस्तारण



प्रशासन शहरों के संग अभियान में कार्यों का हुआ निस्तारण

जालोर  प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत नगर परिषद जालोर द्वारा वार्ड संख्या 12, 13, 14, 15 के लिए रा.उ.मा. विद्यालय (शहरी) में शिविर आयोजित हुआ जिसमें आमजन के विभिन्न कार्यों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि शिविर में वार्डवासियों के द्वारा कृषि भूमि नियमन के पट्टों के लिए 5 आवेदन व आबादी भूमि नियमन के लिए 5 आवेदन (जिसमें 1 नियमन व 4  स्टेट ग्रान्ट) के साथ ही भवन निर्माण स्वीकृति के लिए 1 ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुआ और डे-एनयूएलएम योजनान्तर्गत 2 कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन व 5 पथ विक्रेता एवं 8 इन्दिरा शहरी क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसी केम्प में मौके पर ही नियमानुसार 2 कृषि भूमि नियमन के पट्टे व 03 ऑनलाईन भवन निर्माण स्वीकृति, एनयूएलएम योजना के तहत 2 पथ विक्रेता को विक्रय प्रमाण पत्र व 3 पथ विक्रेता को पहचान पत्र जारी किया गया। इसके अलावा केम्प में मौजूद अन्य विभाग जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जालोर को पेंशन के 20 आवेदन व विद्युत विभाग को झूलते हुये तारों को ठीक करने के 5 आवेदन प्राप्त व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पाईप लाईन संबंधित समस्या के लिए 1 आवेदन व चिकित्सा विभाग को ओपीडी के तहत 12 आवेदन प्राप्त हूए हैं जिसका नियमानुसार निस्तारण विभाग द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने राज्य सरकार की मंशानुरूप अभियान में अधिकाधिक लांगों को विभिन्न सेवाओं व योजनाओं से लाभान्वित किये जाने की दृष्टि शहरवासियों से अपील है कि 26 अक्टूबर को पुनः वार्ड संख्या 12, 13, 14 एवं 15 का शिविर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (शहरी) में आयोजित किया जावेगा जिसमें विभिन्न योजनाओं व पट्टे संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
और नया पुराने