शिकारी कुत्तों ने कर्षण मर्ग हिरण पर जान लेवा हमला हिरण कि मौत



शिकारी कुत्तों ने कर्षण मर्ग हिरण पर जान लेवा हमला हिरण कि मौत 

भोपालगढ़ - विश्नोई टाईगर फोर्स भोपालगढ के संगठन मंत्री अजय  सियाग ने बताया कि बंदङा गांव में ओरण में बिचलित कर रहे कर्षण मर्ग हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया जिसको देखकर मेरे पापा जी व हमने कुत्तों को भगाया व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष महेश धायल को सूचना दी तो धायल ने तुरंत भोपालगढ वन विभाग के रेंजर बलदेव राम चोधरी को सूचना दी तो वन विभाग पहुंचने से पहले ही ज्यादा खून बह जाने से हिरण ने दम तोड़ दिया जिसका हिन्दु रिती रिवाज से अंतिम संस्कार किया जिसमें दिनेश पुनाराम डुडी  प्रेम विशनाराम राहङ पुखराज सारण सहित मौजुद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook