निदेशक द्वारा चाकसू नगर पालिका कैंप का औचक निरीक्षण किया


निदेशक द्वारा चाकसू नगर पालिका कैंप का औचक निरीक्षण किया

मरूधर आईना
चाकसू 

चाकसू कस्बे में मंगलवार को प्रशासन शहरों संग अभियान 2021 के तहत डीएलबी निदेशक महोदय दीपक नन्दी, मदन, राजपाल ने नगर पालिका चाकसू के कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। वही निदेशक महोदय से अभियान के दौरान आयोजित कैम्प में 10 पट्टे व नामान्तरण लाभार्थियों को वितरित किया गया। निरीक्षण के दौरान निदेशक महोदय ने सभी कर्मचारियों को लगन से कार्य कर समय पर पट्टे जारी करना एवं अन्य समस्य कार्यालय के कार्यों को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। एवं प्रशासन शहरों संग अभियान 2021 में विशेष रूचि रखकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें उपस्थित सभी पार्षदों ने प्रशासन शहरों संग अभियान 2021 हेतु निदेशक महोदय का आभार प्रकट किया।
और नया पुराने