देवउठनी ग्यारस पर होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन व पोस्टर का हुआ विमोचन
मरूधर आईना
जयपुर
जयपुर(निस):-जयपुर में ग्रामीण विकास चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थान के द्वारा "हम सबकी लाडो अभियान "के तहत कर्ज मुक्त बहू और बेटी संकल्प हमारा द्वारा14 नवम्बर देवउठनी ग्यारस पर आयोजित प्रथम सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन महाराज बालमुकुंद आचार्य हथोज धाम के द्वारा किया गया महाराज ने बताया की बहुत ही नेक,व सराहनीय व प्रेरणादायक कार्य संस्था के द्वारा किया जा रहा है यह समाज की गरीब,बेसहारा बच्चियो के लिए अच्छी पहल है हमेशा संस्था के साथ आशीर्वाद,मार्गदर्शन और सहयोग रहेगा संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष विष्णु सिंह जादौन ने बताया की संस्था का यह पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन है इसके आगे भी निरंतर संस्था इसी तरह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करती रहेगी पोस्टर विमोचन में समाजसेवी व भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी प्रदेशाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा सचिव हेमलता कँवर कोषाध्यक्ष विमलेश लोदिया, उपाध्यक्ष हेमंत साहू कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र चन्देल सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
Jaipur