आवलोज में प्रशासन गावों के संग अभियान


आवलोज में प्रशासन गावों के संग अभियान


जालौर बिशनगढ़ निकटवर्ती आवलोज ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवो के संग मेले का आयोजन किया गया । और आवलोज के सरपंच भवर सिंह बालावत ने बताया की जालौर जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि की अगुवाई में मेला आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय गांव के लोगों को जमीन के पट्टे, जॉब कार्ड ,पेंशन धारकों को पेंशन का प्रमाण और गरीब और अपाहिज लोगों को पेंशन पत्र दिया गया। भंवर सिंह बालावत ने बताया की प्रशासन गावों के संग मेले के अंदर जालौर जिले के सभी प्रशासन के अधिकारी इस मेले में उपस्थित रहे जिसमें जालौर जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि , उप तहसीलदार पदमाराम ,रीडर भरत कुमार, पटवारी - लक्ष्मण सिंह, जीवन राम , पिंटा कुमारी, RI रमेश कुमार, अर्जुन कुमार , सायला प्रधान ढेमी देवी राजपुरोहित, उप प्रधान- अनुराधा कंवर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज - लक्ष्मण सिंह चांदु, श्रम विभाग- राजवीर सिंह, शिक्षा विभाग- हरि शंकर त्रिपाठी, जन स्वास्थ्य भूजल विभाग -रुपेंद्र सिंह  EAN,कृष्ण कुमार जीईएन, ईश्वर सिंह, मदन सिंह, कृषि विभाग -मनोज कुमार ,वन विभाग -जबर सिंह राजपुरोहित, आयुर्वेदिक - हरि ओम शर्मा ,पशु विभाग- डॉ हेमंत नारागुडी, कैलाश राणा , स्वास्थ्य विभाग-  भाग्य श्री ,मनोज कुमार, जबरा राम राव ,अनिल कुमार , योगेंद्र गोयल,  कैलाश भाटी, एएनएम सिस्टर रेखा खत्री, शारदा, सहकारिता विभाग - धनराज वर्मा, महिला एवं बाल विकास- किरण गुज़र, बिजली विभाग- मोहम्मद सामिर , जीईएन उम्मेदाबाद, लालचंद वर्मा  AAEN , गोपाल राम एक्शन सायला, आयोजन विभाग- हीराराम ब्लॉक सायला और भी कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही तिखी सरपंच मनोहर सिंह, आदि उपस्थित रहे। वहीं जिला मजिस्ट्रेट, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने मेले का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
और नया पुराने