टोल रोड नवीनीकरण को लेकर विधायक जोगेश्वर गर्ग मिले संभागीय आयुक्त से
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग टोल रोड नवीनीकरण को लेकर संभागीय आयुक्त से मिले। मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने बताया कि जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग संभागीय आयुक्त जोधपुर ( राज . ) को जालौर - जसवंतपुरा बीओटी रोड़ के नवीनीकरण के सम्बंध में मिलकर पत्र सौपा।पत्र में लिखा की रोड वर्ष 2013 से बीओटी योजना के तहत बनी हुई है और संबंधित कंपनी नियमानुसार टोल वसूल कर रही है अनुबंध की शर्तों के अनुसार 7 साल बाद अगस्त 2020 में इस सड़क का नवीनीकरण हो जाना चाहिए था समय - समय पर भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन धरना एवं प्रदर्शनों के माध्यम से कंपनी एवं प्रशासन से सड़क के नवीनीकरण हेतु आग्रह किया गया परंतु परिणाम कुछ नहीं निकला ।अंनत गत 6 अक्टूबर से भारतीय जनता पार्टी जिला जालौर के बैनर तले मेरे सहित अनेकों कार्यकर्ता धरने पर बैठे जो 16 अक्टूबर रात्रि 10:30 तक जारी रहा । इस दौरान कंपनी ने पैच वर्क के साथ - साथ नवीनीकरण का कार्य शुरू कर दिया और पूरे 72 किलोमीटर तक नवीनीकरण पूरा होने तक काम बंद नहीं करने का आश्वासन दिया जिला प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के आश्वासन को पूर्ण करवाने की गारंटी लेने पर हम ने धरना समाप्त कर दिया । आपसे निवेदन है कि जिला प्रशासन के माध्यम से कंपनी पर दबाव बनाए ताकि कंपनी इस कार्य को शीघ्र पूरा करें ताकि वाहन चालकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े ।इसी के साथ एक पत्र और दिया जिसमें जालौर से रोहिट 100 किमी रोड़ के नवीनीकरण को लेकर जिसमे यह रोड वर्ष 2013 से बीओटी योजना के तहत बनी हुई है और संबंधित कंपनी चेतक टोल वेज नियमानुसार टोल वसूल कर रही है अनुबंध की शर्तों के अनुसार 7 साल बाद अगस्त 2020 में इस सड़क का नवीनीकरण हो जाना चाहिए था । समय - समय पर भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन धरना एवं प्रदर्शनों के माध्यम से कंपनी चेतक टोल वेज एवं प्रशासन से सड़क के नवीनीकरण हेतु आग्रह किया गया परंतु परिणाम कुछ नहीं निकला । अंततः गत अक्टूबर से भारतीय जनता पार्टी जिला आहोर के बैनर तले छगनसिंहजी विधायक आहोर सहित अनेकों कार्यकर्ता धरने पर बैठे जो अभी तक निरन्तर जारी है । इस दौरान कंपनी चेतक टोल वेज को सरकार ने लगभग 13 करोड़ रूपयों का भुगतान भी कर दिया है , लेकिन उसके बाद भी कंपनी ने अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्य शुरू नहीं किया है । आपसे निवेदन है कि जिला प्रशासन ने के माध्यम से कंपनी पर दबाव बनाए ताकि कंपनी इस कार्य को शीघ्र पूरा करें ताकि वाहन चालकों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत जालोर पूर्व जिला प्रभारी घनश्याम डागा उपस्थित थे।
Tags
jalore