घर-घर जाकर महिलाओं को बांटे कलश ड्रोन से पुष्पवर्षा, निकलेगी भव्य कलश यात्रा
कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से सात दिवसीय
भागवत कथा का 21 से 27 अक्टूबर तक होगा आयोजन
मरुधर आईना / नागौर
नागौर । विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में स्व. नरसाराम व रूकमा देवी बेनीवाल की पुण्य स्मृति पर बेनीवाल परिवार राबड़ियाद नागौर द्वारा आयोजित पीड़ित गोवंश हितार्थ श्रीमद् भागवत कथा हेतु कलश यात्रा की जोर शोर से तैयारियां चल रही है।
कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि इस कलश यात्रा हेतु कथा टीम घर-घर जाकर महिलाओं को 1100 कलश वितरित करेंगे नागौर शहर, मुण्डासर, संथेरण, रोल, जगावता का बास,अलाय, खारी कर्मसोता, बाराणी, गोगेलाव व आस पास के दर्जनो स्थानों पर निःशुल्क वितरित किये जा रहे है। गो चिकित्सालय में कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रोतागण आकर कथा का मधुर रसपान करेंगे।
इस कलश यात्रा में तीन- तीन ड्रोन कैमरों से विडियो शुटिंग होगी तथा इन कैमरों से जगह-जगह कलश लिए हुए महिला शक्ति व भक्तों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा। कथा में मनमोहक दिव्य सजीव झांकियों का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा।
Tags
nagour