देवासी ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख स्मैक/एमडी के नशे के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की
जालोर पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने पुलिस अधीक्षक जालोर को पत्र लिखकर जिले में स्मैक/एमडी का बड़े स्तर पर हो रहे व्यापार व उक्त कार्य करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने को कहा। देवासी ने कहा कि जिले में जिस तरह से स्मैक/एमडी का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा हैं उससे आने वाले समय मे हमारी पीढ़ी व जिले के निवासियों के लिए एक बड़ा खतरा हैं व स्मैक/एमडी के नशे से जो हालात पैदा हो रहे हैं वह हम स्वयं देख रहे हैं। यह हमारे जिले व भविष्य की पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय हैं। देवासी ने कहा कि रानीवाड़ा, सरनाऊ, सांचोर, भीनमाल व जिले के अन्य क्षेत्र के गांवों में मुख्य रोड़ के कुछ दुकानों व ढाबों पर इन नशीलें पदार्थों का बड़े स्तर पर व्यापारी व्यापार कर रहे हैं। साथ ही गांवों में यह नशा करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं व पुलिस की बराबर गश्त नही होने से इनके हौसले बुलंद हैं व गांवों में आमजन को बड़ा खतरा रहता हैं। देवासी ने कहा कि अगर समय रहते स्मैक/एमडी के नशे के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में इससे निपटना एक बड़ी चुनौती हो जाएगी। देवासी ने कहा कि ऐसे पत्र लिखने से राजनीतिक तौर पर नुकसान होने की बात सभी करते हैं, साथ ही इसका व्यापार करने वालों व इससे करोड़ो रूपये कमाने वालों कि तरफ से जान को खतरा होने व कभी हमला होने की भी संभावना रहती हैं। मगर सिर्फ राजनीति व वोटों के लाभ हानि का सोच कर चुप रहना भी पाप हैं। जब हमारी पीढ़ी इस नशे से खराब हो जाएगी साथ ही क्राइम बढ़ने व जिला बर्बाद हो जाएगा तो राजनीति और सामाजिक जीवन मे रहकर क्या प्राप्त कर लेंगे। अगर हमारे जैसे आगे आकर नही बोलेंगे तो कौन बोलेगा।
Tags
jalore