नागौरी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम होगा आज
आशीर्वाद समारोह व भजन संध्या का आयोजन पंचायत समिति रायसर रोड नोखा में होगा आयोजन
मरुधर आईना /
नागौर जिले के छोटे से गावँ सथेरण से निकले कोहिनूर ने आज पूरे भारत ही नही विदेश में भी अपनी गायकी से पहचान बनाई आज राजस्थान में बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी पहचान अपने हुनर के दम पर बनाई है इसमें एक नाम अनिल नागौरी का भी आता है अनिल नागौरी ने बहुत ही कम उम्र में अपनी आवाज से संगीत के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है इन्होंने अपने भजनों के माध्यम से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भजन सुनके उनकी प्रशंसा की तथा अपने अकाउंट से उनकी फोटो पोस्ट करके उनको बधाई भी दी, अनिल नागौरी के भजन बहुत ही अच्छे होते हैं जिनको लोग सुनना पसंद करते हैं। नागौरी के जन्मदिन पर भजन संध्या व आशीर्वाद समारोह का आयोजन रखा गया जिसमे अखिल भारतीय सांगलिया धूणी सीकर के पीठाधीश्वर श्री ओम दास महाराज युवाचार्य अभयदास महाराज तखतगढ धाम संत रामप्रकाश महाराज के सानिध्य में आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा इस दौरान भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष - सतीश पूनिया केन्द्रीय मंत्री - अर्जुन राम मेघवाल पूर्व संसदीय सचिव - डाॅ, विश्वनाथ जी मेघवाल नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया बाडमेर से (GVCS ) रुमा देवी जायल विधायक - मन्जु मेघवाल बीकानेर जिला प्रमुख- श्री मोडाराम मेघवाल , नोखा नगरपालिका चैयरमैन- नारायण झंवर , नोखा प्रधान प्रतिनिधि श्री आत्माराम तरङ , तथा JNVU यूनिवसिर्टी जोधपुर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी , व सीमा बिङीयासर प्रधान खिंवसर , हिम्ताराम भाम्भु (पद्म श्री), श्री नेम सिंह (CEO) नोखा , ईश्वरप्रसाद जी जांगिङ (C.l) , व सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र मेघवाल,
सीताराम नायक (महासचिव देहात कांग्रेस बीकानेर)
हीराराम ढाल अध्यक्ष कालुराम सेवा समिति नोखा , नारायणराम इन्दलिया (अध्यक्ष मेघवाल सेवा समिति नागौर), श्रवण कटारिया ( युवा एंव खेल अधिकारी)
तथा राजस्थान के कोहिनूर भजन सम्राट प्रकाश माली , गजेंद्र राव व इंडियन आइडियल फैम सवाई भाट व भजन गायक दोलत गरवा PPNR म्युजिक ग्रुप आदि भाग लेंगे
Tags
nagour