यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर की ओर रक्तदान शिविर आयोजित किए



यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर की ओर रक्तदान शिविर आयोजित किए

जालौर  डॉ अनिल व्यास जालोर के यहां  गाव लोदराऊ के पेसेन्ट को इमरजेंसी के दरम्यान A पोसिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी  ।डॉक्टर की सलाह पर राजकीय ब्लड बैंक जालोर से सम्पर्क करने पर वहां A पोसोटिव ब्लड उपलब्ध नही होने पर परिवार सदस्यो द्वारा यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के टीम सदस्य रतनसिह से सम्पर्क किया।
यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के सदस्य पी बी सेन करड़ा ने A पॉजिटिव रक्त की अर्जेंट रिकवार को समझते हुए रक्तविर गजेंद्रसिंह से सम्पर्क कर A पॉजिटिव रक्तदान की व्यवस्था करवाई गई। मानव सेवा परमोधर्मः रक्तदान महादान रक्तविर गजेंद्रसिंह ने अपना बहुमूल्य रक्त देकर मरीज की जान बचाई व मरीज को नया जीवनदान दिया । रक्तदान कर मरीज की जान बचाने के लिए रक्तविर का धन्यवाद व्यक्त किया गया है ।
और नया पुराने