करवा चौथ का व्रत रख सुहागिनों ने की अपने पति के लंबी उम्र की कामना
मरुधर आईना /
अगवरी के आसपास सहित पूरे भारतवर्ष में रविवार को सुहागिन महिलाओं और अविवाहित कन्याओं ने करवा चौथ मनाया पर्व को लेकर महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर करवा के साथ चौथ माता की कथा पढ़कर पूजा अर्चना के साथ अपने पति की लंबी उम्र एवं सुख समृद्धि की कामना की इस व्रत को लेकर महिलाओं में सुबह से ही व्रत की तैयारी को लेकर महिलाओं ने सोलह सिंगार करके रात्रि के समय चांद को देखने के बाद अपने पति के दर्शन करके सुहागिनों ने व्रत खोला चांद के दर्शन के बिना यह व्रत अधूरा रहता है
Tags
agwari