मरुधर आईना/कुचामन सिटी
शिक्षा के साथ खेल में अग्रणी योगदान के लिए तैयार बालिका-दादरवाल
खो-खो प्रतियोगिता में बालिकाओं को स्पोर्ट्स ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित
खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जिलिया की खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राओं को खेलकूद पोशाक वितरण की गई। इस दौरान भामाशाह देवीलाल दादरवाल का संस्था प्रधान व ग्रामीणों ने स्वागत समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दादरवाल ने कहा गांवों की बालिकाओं शिक्षा के क्षेत्र के साथ खेलो में भी अपना लोहा बनवा रही है।यह गांव के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे में बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना चाहिए। व खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने गांव व माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन होगा। इस दौरान संस्था प्रधान सुरेंद्र सिंघल ने भामाशाह दादरवाल का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान सिंघल ने कहा कि गांवों में भामाशाह की कमी नही होती है,लेकिन भामाशाह को प्रोत्साहन करते हुए कार्य करवाना अच्छी बात है। बालिकाओं की विद्यालय में यहां से कई छात्राएं शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवसर
संस्था प्रधान सुरेंद्र सिंघल,पूरणमल दाधीच पीईईओ वीरेंद्र सिंह,बाबूलाल सैनी,ओम प्रकाश, जयराम,रामेश्वर लाल एवं समस्त समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
फ़ोटो01 बालिका विद्यालय जिलिया में भामाशाह देवीलाल दादरवाल स्पोर्ट्स ड्रेस वितरण करते हुए।
Tags
Kuchaman