लम्बे समय से सात सुत्रीय मांग पत्र को लेकर पटवारी संघ ने सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया
जालौर शहर में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की लम्बे समय से लंबित सात सुत्रीय मांग पत्र पर आदिनांक तक राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय (आदेश) नहीं होने के कारण दिनांक 02/10/2021 से मजबूरन प्रशासन गांवो के संग एवं शहरों के संग अभियान 2021सहित सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार के निर्णय की पालना में तहसीलदार जालोर के समस्त राजस्व सेवा परिषद द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया । राजस्व सेवा परिषद कर घटक राजस्थान तहसीलदार संघ, राजस्थान कानूनों संघ, राजस्थान पटवार संघ, द्वारा आज सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए ज़िला मुख्यालय पर धरना प्रदशर्न किया गया । कार्य बहिष्कार के कारण राजस्व कार्य -यथा - जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र, नामान्तकरन, केम्प कार्य, बंटवारा, इत्यादि कार्य के कारण जनता को परेशान होना पड़ा । धरना स्थल पर पदमाराम नायब तहसीलदार, मोहन सिंह निरीक्षक भू.अ., अर्जुन कुमार (निरीक्षक भू.अ.), रमेश कुमार उपशाखा अध्यक्ष पटवार संघ, पटवारी लहराराम सुन्देशा, वरुण शर्मा, पुरणमल, मानाराम, गोपालराम, बरमा बिश्नोई इत्यादि उपस्थिति रहे ।
Tags
jalore