ग्रामीण परिवेश के बच्चों ने भी कुश्ती प्रतियोगिताओं में किया नाम रोशन
मरूधर आईना
चाकसू उपखंड क्षेत्र के बच्चों ने जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में चाकसू के बच्चों ने जिला स्तर पर बाजी मारकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिताएं छात्र वर्ग की रेनवाल मांजी में तथा छात्रा वर्ग की सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में हुई थी। जिसमें सवाई माधोसिंहपुरा से कोमल सैनी पुत्र गिर्राज सैनी ने 55 किलो वर्ग में तथा आरती सैनी पुत्री दयाराम सैनी ने 60 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर ग्राम सवाई माधोसिंहपुरा का नाम रोशन किया। इन बच्चो का राज्य स्तर पर चयन हुआ 8 नवम्बर से ये राज्य स्तर पर अपना दमखम दिखाएगे। इसी के साथ ग्राम भोज्याडा से नरेंद्र सिंह पुत्र सरवन सिंह ने 45 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन करवाया। धीरे-धीरे चाकसू क्षैत्र खेलो में आगे बढ़ता जा रहा है यह अलख अमन बाल निकेतन विद्यालय सवाई माधोसिंहपुरा ने जगाई है इसमें स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल चाकसू के शारीरिक शिक्षक सतीश चोपड़ा एवं अमन बाल निकेतन के निदेशक कैलाश चंद यादव का पूरा योगदान रहा है दोनों छात्राओं ने बताया की अमन स्कूल में की गई तैयारी हमारे जीवन में काम आई।
Tags
chaksu